एके-47 के साथ पाकिस्तानी इब्राहिम और उसके साथियों के फोटो शाहकुलीपुर गांव के नजर मोहम्मद के फेसबुक अकाउंट पर मिलने की जानकारी लगते ही सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। रातभर एटीएस और एनआईए की टीम आरोपी नजर मोहम्मद से पूछताछ करने में जुटी रही। पुलिस का दावा है कि इब्राहिम का आतंकी कनेक्शन हो सकता है। नजर मोहम्मद से उसका कनेक्शन क्या है, इसकी जांच कराई जा रही है।
गुरुवार रात एटीएस और एनआईए के अलावा कई सुरक्षा एजेंसी भावनपुर थाने में पहुंच गई। आरोपी नजर मोहम्मद से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक, नजर मोहम्मद ने बताया कि वह छह साल सऊदी अरब रहा है, इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इब्राहिम से हुई थी। इब्राहिम आतंकी संगठन से जुड़ा है या नहीं, इसके बारे में उसको जानकारी नहीं है।
गुरुवार रात एटीएस और एनआईए के अलावा कई सुरक्षा एजेंसी भावनपुर थाने में पहुंच गई। आरोपी नजर मोहम्मद से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक, नजर मोहम्मद ने बताया कि वह छह साल सऊदी अरब रहा है, इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इब्राहिम से हुई थी। इब्राहिम आतंकी संगठन से जुड़ा है या नहीं, इसके बारे में उसको जानकारी नहीं है।