Please enable javascript.Muslim Parivaar se pareshaan hikar Hindu Parivaar ne Palaayan ka Poster Viral kiya: मुस्लिम परिवार से परेशान होकर हिंदू परिवार ने पलायन का पोस्टर वायरल किया

Barabanki News: 'हिंदू परिवार पलायन को मजबूर, हमारी रोटी–बेटी बचाओ', पलायन का पोस्टर वायरल

guest Jitendra-Kumar-Maurya | Lipi 10 Sep 2022, 1:46 pm

मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के खिरकिया पुरवा गांव के मोहसंड मोहल्ले का है। जहां एक परिवार के पलायन करने के पोस्टर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं।

Barabanki
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दबंगों से पीड़ित की थाने पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाकर परिवार ने गांव से पलायन का पोस्टर वायरल कर दिया। शुक्रवार धर्म विशेष पर आरोप लगा पोस्टर वायरल होन पर एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बयान जारी कर जांच और कार्रवाई की बात कही है।

मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के खिरकिया पुरवा गांव के मोहसंड मोहल्ले का है। जहां एक परिवार के पलायन करने के पोस्टर के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। वायरल पोस्टर में "हिंदू परिवार पलायन को मजबूर", हमारी रोटी–बेटी बचाओ! हमारी जान –माल बचाओ ! लिखा गया है।

पीड़ित के अनुसार, 2 सितंबर को मोहल्ले के दो बच्चों अजय और आदिल में लड़ाई हुई थी। जिस पर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत आदिल के परिवार से की तो आदिल के पिता आमीन, दामाद शकील, शेरू उर्फ मो.अहमद ने पीड़ित के घर में घुस अश्लील हरकतों के साथ गंदी-गंदी गालियां दीं। प्रार्थना पत्र में आरोपियों ने मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिस मामले में पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई की थी। परिवार का आरोप है कि उनके गांव में दबंग मुस्लिम उनके साथ मारपीट करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परिवार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह गांव छोड़ देंगे।

पलायन के वायरल पोस्टर पर हरकत में पुलिस
हरिनाम प्रजापति द्वारा पलायन का पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल करने पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि थाने पर ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। एएसपी के अनुसार, 2 सितंबर को छोटे बच्चों में विवाद हुआ था, जिसमें एक बड़ा लड़का शमिल हो गया था। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन पुनः 4 सितंबर को लड़के के पैर में लगे गोबर को महिला के दरवाजे पर हटाने पर महिला ने विरोध किया था। जो मामूली विवाद के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सामने आई है। अल्प संख्यकों द्वारा प्रताड़ित करने की कोई बात सामने नहीं आई है। महिला को थाने पर बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

60 प्रतिशत हिंदू , 40 प्रतिशत मुस्लिम– एएसपी
एएसपी ने बताया कि उस गांव में 60 फीसदी हिन्दू हैं, जबकि 40 फीसदी अल्पसंख्यक हैं। ऐसे में परिवार को अल्पसंख्यकों द्वारा परेशान करने जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है, स्थिति सामन्य है। अगर पुलिस के पास ऐसी कोई तहरीर आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट- जितेंद्र कुमार मौर्य
विवेक मिश्रा
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर