बॉडी पर 'मां दुर्गा' का टैटू बनाकर किया लव जिहाद! दिल्ली से भोपाल लाकर किया कैद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1349734

बॉडी पर 'मां दुर्गा' का टैटू बनाकर किया लव जिहाद! दिल्ली से भोपाल लाकर किया कैद

शादीशुदा मुस्लिम शख्स को लव जिहाद करने और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस शख्स की पहचान इरशाद अली खान के रुप में हुई है. जो पेशे से वकील है.

बॉडी पर 'मां दुर्गा' का टैटू बनाकर किया लव जिहाद! दिल्ली से भोपाल लाकर किया कैद

नई दिल्ली: दिल्ली के ज्योति नगर में शादीशुदा मुस्लिम शख्स को लव जिहाद करने और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस शख्स की पहचान इरशाद अली खान के रुप में हुई है. जिसने 2011 में हिंदू महिला से खुद को अपना नाम गुड्डू चौधरी बताकर पीड़िता से दोस्ती की थी.

इंदौर दौरे पर कमलनाथ, बीजेपी बोली-आज का दिन ही क्यों चुना

पुलिस से ये भी पता चला है कि आरोपी पेशे से वकील है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शख्स ने खुद को हिंदू बताने के लिए 11 साल पहले पीड़िता से दोस्ती करने के लिए अपने हाथ पर मां दुर्गा का टैटू भी बनावा लिया था. अब पीड़िता ने 7 सितंबर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने में अपने साथ हुई उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

पहले से दो बच्चों का बाप था आरोप
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद अली खान  उर्फ ​​गुड्डू चौधरी ने 2015 में महिला से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. इसके बाद ही पीड़िता को शख्स की असलियत पता चली कि वो मुस्लिम है साथ ही उसके दो बच्चे भी है.

महिला को कर दिया कैद
पुलिस के मुताबिक महिला ने जब इस बात का विरोध किया औऱ घर से बाहर जाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका उत्पीड़न किया, उसे मारा-पीटा और खूब प्रताड़ित किया. इसके बाद उसे घर में ही चारदीवारी के अंदर कैद कर लिया. उसकी सहमति के बिना उसका यौन उत्पीडन भी किया.

भोपाल में रखा कड़ी निगरानी में 
डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) संजय सेन ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कड़ी निगरानी में रखा था. पुलिस ने कहा कि साल 2021 में  इरशान ने उसे भोपाल में एक रिश्तेदार के यहां भोपाल में शिफ्ट कर दिया था. उसे जानबूझकर घनी मुस्लिम आबादी वाले इलाके में रखा गया था ताकि वो भाग न सके.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत 
पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आठ सितंबर को आईपीसी की धाराओं 323, 341, 342, 354डी, 376, 377, 493, 495 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद अली खान के खिलाफ और भी कई आपराधिक मामले पाए गए हैं.

Trending news