सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Four arrested for abducting girl and taking her to sell

Lucknow News: हिंदू युवती को अगवा कर बेचने ले जा रहे चार गिरफ्तार

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sat, 20 May 2023 02:26 AM IST
Four arrested for abducting girl and taking her to sell
विज्ञापन
लखनऊ। रहीमाबाद इलाके की हिंदू युवती को अगवा कर बेचने जा रहे चार आरोपियों को पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाकर दबोच लिया। पश्चिम जोन की पुलिस ने 4.30 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद युवती को हरौनी रेलवे स्टेशन पर अवध-असम ट्रेन से सकुशल बरामद किया। साथ ही चार आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने युवती को बेचने की बात कुबूली है। पुलिस धर्मांतरण के लिए दबाव डालने के आरोप की पड़ताल कर रही है। इस ऑपरेशन में करीब 125 पुलिसकर्मी लगाए गए थे।एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में आमिर, जाबिर, नादिर व वहाब है। पिता जाबिर और उसका बेटा आमिर ठाकुरगंज के रहने वाले हैं, जबकि नादिर व वहाब उन्नाव के हैं। पूछताछ में चारों ने कुबूला कि आमिर ने हिंदू युवक बनकर युवती से दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए। उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती उसकी बातों को अनसुना कर रही थी। युवती ने पुलिस को बताया कि आमिर कई बार उसे लखनऊ व आसपास के जिलों में घुमाने ले गया और संबंध भी बनाए। वह अक्सर धर्म बदलने का दबाव बनाता था।

पूछताछ में आरोपियों ने कुबूला कि आमिर अपने पिता के साथ मिलकर युवतियों को बेचने का गिरोह चलाता है। ग्रामीण इलाकों की युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर घुमाने के लिए मुंबई लेकर जाता था। युवतियों का सौदा पहले से ही तय होता था। वहां कुछ दिन रखने के बाद युवतियाें को खरीदने वाले को सौंप दिया जाता था। अब फरार साथी जीशान की तलाश की जा रही है।

खुद युवती ने दी थी अपहरण की सूचना
बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे कंट्रोल रूम को युवती ने सूचना दी कि उसे अगवा कर लिया गया है। उसकी हत्या की जा सकती है। पश्चिम जोन के छह थानों की पुलिस ने देर रात विशेष ऑपरेशन शुरू किया। पीड़िता की लोकेशन दुबग्गा से काकोरी के बीच मिली। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने पीछा करना शुरू किया तो रहमानखेड़ा के जंगल में युवती के मोबाइल की लोकेशन मिली। इसके बाद काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा, ठाकुरगंज, माल व रहीमाबाद थाने की टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। इस पर बदमाश दुबग्गा होते हुए ऐशबाग रेलवे स्टेशन की तरफ भागे। यह देख वजीरगंज पुलिस को सक्रिय किया गया और जीआरपी से सहयोग मांगा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अवध-असम एक्सप्रेस में सवार हुए बदमाश
एडीसीपी पश्चिम के मुताबिक, आरोपी ऐशबाग स्टेशन पर खड़ी अवध-असम एक्सप्रेस पर चढ़ गए। युवती को भी अपने साथ धमकाकर ले लिया। पुलिस टीम जब ऐशबाग स्टेशन पहुंची तो वहां से ट्रेन निकल चुकी थी। तत्काल हरौनी स्टेशन मास्टर से बात की गई। अवध-असम एक्सप्रेस रोकने को कहा गया। वहीं, रहमानखेड़ा की तरफ तलाशी कर रही पुलिस तत्काल हरौनी स्टेशन की तरफ गई। कुछ देर में पूरा स्टेशन घेर लिया गया। करीब 45 मिनट तक ट्रेन को खंगाला और करीब सुबह 4 बजे युवती को बरामद कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed